अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की शीर्ष प्राथमिकताओं में टीबी मरीज शामिल हैं। उनके द्वारा शुरू किए गए टीबी मरीजों को पोषण पोटली दिए जाने का प्रोजेक्ट प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। अलीगढ़ में इस प्रोजेक्ट के प्रति शहर के नामी उद्योगपति गंभीर नहीं हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उद्योग केन्द्रों की तरफ से जिन ईकाइयों को टीबी मरीजों के लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। उन मरीजों को अप्रैल से पोषण पोटली ही नहीं बांटी गई है। डीएम द्वारा इस पर नाराजगी जताए जाने पर संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सभी उद्योगपतियों व इकाई संचालकों को पत्र भेजा है। टीबी मरीजों को पोषण पोटली के वितरण के लिए जनपद की टॉप 12 निर्यातक इकाइयों व उद्योगपतियों को लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इन इकाइयों में प्रमुख रूप से मीट निर...