औरंगाबाद, मई 26 -- नवीनगर प्रखंड के गजना धाम मंदिर परिसर में सोमवार को गजना धाम न्यास समिति और सूर्य मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने की जबकि संचालन न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। नवीनगर और पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में कररबार नदी के किनारे दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सूर्य मंदिर के निर्माण कार्य पर चर्चा हुई। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है और इसे तेज करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को न्यास समिति में शामिल किया गया है। सदस्यों ने मंदिर के ट्रस्ट निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सर्वसम्मति से विचार-विमर्श किया। बैठक में भृगुनाथ सिंह, अरुण सिंह, मुखिया आमोद चंद्रवंशी,...