औरंगाबाद, दिसम्बर 30 -- नवीनगर प्रखंड के गजना धाम स्थित मां गजना मंदिर परिसर में सोमवार को न्यास समिति की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता धाम समिति के महंत अवध बिहारी दास ने की जबकि संचालन न्यास समिति के भृगुनाथ सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, रामप्रवेश सिंह, शिव शंकर पांडेय, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, आदित्य श्रीवास्तव और शिव कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित हुई। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि धार्मिक न्यास समिति द्वारा अटल बिहारी वाजपेई, स्वामी विवेकानंद और संत रविदास की जयंती धार्मिक स्थलों पर मनाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम समिति के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिर परिसरों म...