अहमदाबाद, जनवरी 8 -- आज का दिन इतिहास की किताबों में एक काले अध्याय की तरह दर्ज है। ठीक 1000 साल पहले, जनवरी 1026 में महमूद गजनवी की सेना ने सोमनाथ मंदिर पर धावा बोला था। लूट, तोड़फोड़ और क्रूरता की वो घटना, जो भारतीय सभ्यता पर गहरा आघात थी। लेकिन आज देशभर में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' मनाया जा रहा है, जो ये बताता है कि हमारी आस्था कितनी मजबूत है। ये पर्व साल भर चलेगा,इसकी शुरुआत 8 से 11 जनवरी तक खास कार्यक्रमों से हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 जनवरी को सोमनाथ जाएंगे। उन्होंने सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कुछ तस्वीरें और यादें भी शेयर की हैं।बेहद खास है सोमनाथ मंदिर की कहानी अरब सागर के किनारे बना हुआ आज का खूबसूरत सोमनाथ मंदिर एक ऐसी आस्था का गवाह है, जो कभी डगमगाई नहीं। सोमनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे पहला माना जाता है। पुरा...