हल्द्वानी, अक्टूबर 18 -- हल्द्वानी। त्योहार में दौड़भाग के बीच मामूली गलती से कारोबारी को दो लाख रुपये से अधिक की चपत लग गई। शुक्रवार को एक कारोबारी की दुकान में गजक के डिब्बे में रखी दो लाख रुपये की रकम उसके कर्मचारी ने महिला ग्राहक को गजक समझकर डेढ़ सौ रुपये में बेच दिया। जब पता लगा कि उसमें रुपये हैं तो पुलिस और कारोबारी खोजबीन में जुट गए। तीन घंटे की मशक्कत के बाद रुपयों से भरा डिब्बा पुलिस ने कारोबारी को सकुशल लौटा दिया। व्यापारी खीम चंद्र जोशी की नवाबी रोड, जगदंबा नगर हल्द्वानी में मिठाई की दुकान है। कारोबारी ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान जोशी गजक भंडार के काउंटर के पास एक गजक के डिब्बे में दो लाख पांच हजार रुपये संभालकर रखे हुए थे। शुक्रवार दोपहर वह खाने के लिए अपने घर चले गए। इसी दौरान कुसुमखेड़ा निवासी एक महिला दुकान पर आई और ग...