नवादा, अप्रैल 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गजकेसरी योग में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनायी जाएगी। दान पुण्य का विशेष महत्व रखने वाला यह त्योहार सौ साल बाद गजकेसरी राजयोग में मनायी जाएगी। सिर्फ गजकेसरी योग ही नहीं वरन मालव्य, रवि योग, चतुर्ग्रही, सर्वार्थ सिद्धि और लक्ष्मी नारायण राजयोग भी शामिल रहने से इस बार के अक्षय तृतीया का महत्व और भी बढ़ गया है। दान पुण्य से लेकर सोना खरीदने की परम्परा के निर्वहन की तैयारियों में जुटे श्रद्धालुओं की व्यस्तता इन दिनों बढ़ गयी है। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होती है, जिसको लेकर वैसे लोगों की भी तैयारियां परवान हैं, जिन्हें अपने किसी शुभ कार्य को समय की बाध्यता के कारण बिना मुहूर्त देखे करना है। सोना-चांदी, वाहन, गृह संपत्ति की खरीदारी के लिए यह पुनीत अवसर होता है, जिसके अनुकूल श्रद्धालुओं की त...