मुंगेर, अप्रैल 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि/सुजीत मिश्रा। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का महत्वपूर्ण स्थान है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया समृद्धि और सौभाग्य लेकर आती है। इस दिन भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है। अक्षय तृतीया पर इस साल गजकेसरी एवं रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है, जो शुभ एवं फलदायी माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन सोना की खरीदारी शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया को लेकर स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन सोने की बढ़ी कीमत के कारण स्वर्ण विक्रेताओं में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है। फिर भी लगन एवं अक्षय तृतीया को लेकर अच्छे कारोबार होने की उम्मीद की जा रही है। सोना की कीमत अभी करीब 91 हजार प्रति 10 ग्राम है। पिछले...