मेरठ, दिसम्बर 11 -- परतापुर क्षेत्र के गगोल रोड पर गुरुवार दोपहर एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच-पड़ताल की। युवती की पहचान पास की झुग्गियों में रहने वाली पुष्पा (21) के रूप में हुई। पुष्पा मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के अव्वा गांव की रहने वाली थी। वह अपनी मां संतराम देवी, भाई राहुल, बहन मंजू और केलम के साथ शताब्दी नगर सेक्टर-4 सी में बनी झुग्गियों में रहती थी। उसके पिता कैलाश का दो साल पहले निधन हो चुका है। दोपहर करीब 1 बजे एक राहगीर ने नाले के पास पेड़ पर युवती का शव लटका देखा। उसने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल जुटाए और शव को नीचे उतारा। मृतका के बुआ के बेटे विक्रम ने उसकी पहचा...