गोरखपुर, अगस्त 24 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा फिर सिकरीगंज इलाके के पांच घरों में हुई चोरी का पर्दाफाश पुलिस कर भी नहीं सकी थी कि एक बार फिर गगहा में पूर्व सीएमओ सहित तीन घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ गई। तीन घरों से करीब 35 लाख रुपये की चोरी होने की बात कही जा रही है। एक के बाद एक घटना सामने आने से जिले के दक्षिणांचल में रहने वाले लोगों के बीच भय माहौल है। वहीं रविवार सुबह घटनास्थल पर फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की। गगहा थाना क्षेत्र के ठठौली निवासी खंड संघ संचालक सुधीर सिंह अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे। चोर बरामदें में बनी कोठरी का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दो कमरों से 25 लाख का जेवरात चोरी कर ले गए। एक अन्य कमरे में लाकर में जेवरात थे, जिसे चोर साड़ी बांधकर ले जाने का प्रयास किए, लेकिन विफल रहे। घर के बगल में स्...