बहराइच, अक्टूबर 31 -- बहराइच, टीम। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाया गया। जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शहीद पार्क में स्थापित पटेल सहित अन्य प्रतिमाओं व शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद नगर विकास राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर गुरू के नेतृत्व में शहीद पार्क से इन्दिरा गांधी स्टेडियम तक रन फार यूनिटी दौड़ हुई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चित्तौरा की वार्डेन इरफाना तस्नीम के नेतृत्व में दौड़ हुई। सोनी मौर्या, कायनात, माला श्रीवास्तव पूनम थीं। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व का संकल्प है कि एक भारत श्रेण्ठ भारत के सपने का साकार कर नये भारत का निर्माण करना है। आज केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महापुरूषों को सम्मान देते हुए...