नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि उसने 'योग्यता परीक्षण कार्यक्रम पूरा करने के साथ ही गगनयान मिशन के लिए 'सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम (एसएमपीएस) को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है। इसरो ने एक बयान में कहा कि एसएमपीएस के एकीकृत प्रदर्शन को मान्य करने के लिए 350 सेकंड के लिए एसएमपीएस का पूर्ण अवधि का हॉट टेस्ट आयोजित किया गया। वास्तविक परिस्थिति में किया जाने वाला यह परीक्षण शुक्रवार को सर्विस मॉड्यूल आधारित मिशन निरस्तीकरण की 'फ्लाइट ऑफ-नॉमिनल मिशन प्रोफाइल के लिए किया गया। 'फ्लाइट ऑफ-नॉमिनल मिशन प्रोफाइल का संबंध किसी विमान के उड़ान और उसकी अन्य गतिविधियों से है। गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान मिशन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...