दिल्ली, सितम्बर 17 -- दिल्ली के धौला कुआं के पास हुए दर्दनाक कार हादसे के बाद से आरोपी गगनप्रीत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट से आज उन्हें बेल नहीं मिली और अब 27 सितंबर तक वह न्यायिक हिरासत में रहेगी। दिल्ली पुलिस ने अदालत को नवजोत सिंह को दूर के अस्पताल ले जाने का ठीकरा गगनप्रीत पर ही फोड़ा है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि बीएमडब्ल्यू वाली दुर्घटना कोई सामान्य दुर्घटना नहीं थी। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि गगनप्रीत ने जानबूझकर वित्त मंत्रालय के अधिकारी को दूर के अस्पताल ले गई थी। जांचकर्ताओं ने तर्क दिया कि गगनप्रीत अच्छी तरह से जानती थी कि दुर्घटना के मामलों में हर मिनट कितना महत्वपूर्ण होता है, फिर भी उसने पीड़ित को सबसे करीबी अस्पताल ले जाने की सलाह को नजरअंदाज किया। पुलिस ने अदालत में कहा, "यह एक जानबूझकर की गई को...