पीलीभीत, अगस्त 14 -- जिले में जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्रभक्ति के जोशीले नारे लगाए गए। ललौरीखेड़ा में एसएसबी जवानों और ब्लाक प्रमुख समेत अन्य ने तिरंगा यात्रा निकाल कर उत्साह दिखाया। बुधवार की शाम को पुलिस ने भी तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। टनकपुर बरेली हाईवे पर पुलिस के वाहनों पर लगे तिरंगा के साथ स्वतंत्रता दिवस का जोश खूब दिखा। नगर भाजपा की ओर से गांधी स्टेडियम से लेकर रामस्वरूप पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में प्रमुख रूप से पीसीयू अध्यक्ष सुरेश गंगवार ,जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र, पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, नगर अध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान आदि रहे। इधर गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम पेश करके मनमोह लिया। बच्चों ने कवि...