बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में गाय को माता का स्थान दिया गया है। पहले घर घर में गाय के नाम की पहली रोटी बनाई जाती थी। आज भी बहुत से घरों में लोग इस परंपरा को बनाये हैं। ब्रह्मदत्त गौशाला धाम की सराहनीय जागरूक पहल से फिर से यह परंपरा अनवरत शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने श्रीरघुनाथ मंदिर में गऊ मां रोटी पात्र में डालकर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म सभा के सहयोग से ब्रह्मदत्त गौशाला धाम ने गऊ मां सेवा रोटी पात्र बनवाकर श्री रघुनाथ मंदिर में रखकर इस अभियान को शुरू किया है, इससे निश्चित ही अब प्रत्येक सनातनी परिवार के घर में गाय के नाम से रोटी बनना शुरू हो जाएगी। श्री सनातन धर्म सभा ने इस पवित्र कार्य के सहयोगी बनकर बहु...