महाराजगंज, फरवरी 8 -- झनझनपुर/सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पिपरा कल्याण की एक महिला अपने पति का शव लेने ललितपुर जिले के जखलौन गई थी। लेकिन शव का चेहरा देखा तो वह उसका पति ही नहीं था। नाराजगी जाहिर करते हुए महिला बिना शव लिए वापस लौट आई। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही उसने एसपी को पत्रक देकर शव दिलाने की मांग की है। पिपरा कल्याण निवासी अजय (35) तीन माह पूर्व रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई गया था। कुछ दिनों तक वह पेंटिंग का काम किया, लेकिन संतोष जनक काम व मजदूरी न मिलने की वजह से दिल्ली जाने के लिए तीन फरवरी को ट्रेन पर सवार हुआ। अगले दिन उसका शव ललितपुर रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक पर मिला था। रेलवे पुलिस ने पास में रखे आधार कार्ड व मोबाइल फोन से लोकेशन ट्रेस किया। इसकी जानकारी सिन्दुरिया पुलिस को ...