महाराजगंज, अप्रैल 12 -- सिसवा/कोठीभार, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार की शाम रोटरी क्लब निचलौल की ओर से श्रीरामजानकी मंदिर ग्राउंड में आयोजित नाट्य प्रस्तुति गंवई शैली, लोक संस्कृति व सभ्यता से लबरेज रहा। अवसर था रूपांतर नाट्य मंच व संभव कला मंच के बैनर तले कहत भिखारी व मोटेराम का निमंत्रण नाट्य प्रस्तुति का। कलाकारों ने भोजपुरी संस्कृति, लोकनृत्य/लोकगीत मिश्रित भिखारी ठाकुर व चरित्र विशेष मोटेराम के निमंत्रण का मंचन किया। रूपांतर नाट्य मंच के डायरेक्टर सुनील जायसवाल के निर्देशन में आदित्य राजन, अपर्नेश मिश्र, हरिकेश पांडेय, सृष्टि गोंड़, निकिता श्रीवास्तव, पवन कुमार, चंदन यादव, विक्की, अदिति आदि कलाकारों ने भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर के अलग-अलग संक्षिप्त नाटक को जोड़कर उनके जीवन की रचनात्मक यात्रा का मंचन किया। मंचन में संगीत में आदित्य रा...