संतकबीरनगर, अप्रैल 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम जसरौली में शुक्रवार को गंवई राजनीति को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत धवरेपार बढ़या के जसरौली मोहल्ला में विगत कुछ माह से पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव से गई एक बारात में गंवई राजनीति की खुन्नस को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। उस समय कुछ लोगों द्वारा हस्ताक्षेप करके मामले को शांत कराया गया। इसी बात को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर दो पक्षों में तू तकरार के साथ हाथापाई हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले में एक पक्ष से ...