लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एप्र टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार इंग्लिश मुहल्ला की महिला की ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के चक्कर में सोमवार को मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान इंग्लिश मोहल्ला निवासी राजीव राम की 32 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता हलसी थाना क्षेत्र के मोहहीनगर गांव स्थित मायके में लगभग 10 से 12 दिन बीमारी के दौरान ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवा रही थी। सोमवार को स्थिति बिगड़ने के बाद परिजन ने पहले हलसी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर किया। जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने के दौरान इलाज प्रक्रिया के पूर्व ही उनकी मौत हो गई। पीड़ित के पति राजीव कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सीमा देवी बुखार से पीड़ित...