नई दिल्ली, जनवरी 31 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। पिछला मैच हारकर यहां पहुंची टीम इंडिया की नजरें जीत के ट्रैक पर लौटने के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। बता दें, इस सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे चल रहा है। राजकोट में खेले गए पिछले मुकाबले में ना तो भारतीय गेंदबाजी चली और ना ही बल्लेबाजों ने दम दिखाया। ऐसे में चौथे टी20 में सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर प्लेइंग XI में बड़े बदलाव कर सकते हैं। आईए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टी20 की प्लेइंग XI पर- यह भी पढ़ें- सूर्या ब्रिगेड की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर, कैसा रहेगा MCA की पिच का मिजाज?रिंकू सिंह की होगी वापसी? चोट के चलते सीरीज के दूसरे और...