गिरडीह, जून 5 -- देवरी। देवरी के कैरीडीह गांव में इंडियन ह्यूमैनिटी ग्रुप के सदस्यों ने बुधवार को कैंसर पीड़ित युवक गुड्डू यादव के परिजनों को दस हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया। इसके पूर्व मंगलवार को इंडियन ह्यूमैनिटी ग्रुप के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में युवक को आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक बुधवार को ग्रुप के सदस्य पीड़ित युवक के घर पहुंचकर गुड्डू यादव के माता पिता को दस हजार का चेक सुपुर्द किया गया। मौके पर इंडियन ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष विकास कुमार यादव, कोर कमेटी सदस्य मनोज दास, सुजीत राम, संतोष साहू, रवि कुमार, दीपक कुमार, अरविंद यादव आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...