कोडरमा, सितम्बर 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत अंतर्गत गजहर बिरहोर कॉलोनी में दर्जनों बिरहोर परिवारों का मंगलवार को इलाज किया गया। गजहर बिरहोर कॉलोनी में बीमारी से दर्जनभर बिरहोर परिवार पीड़ित हैं। इसको लेकर हिन्दुस्तान अखबार में मंगलवार को खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। खबर लगते ही प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल टीम भेजी। मंगलवार की सुबह से ही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां संतोष बिरहोर, रनियां बिरहोर, कमलदेव बिरहोर, गोरे बिरहोर, सानिया बिरहोर, अंकित, प्रिया समेत कई बीमार बिरहोर परिवारों का उपचार किया गया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने दवा उपलब्ध कराई और सभी मरीजों की जांच की। वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर ...