रामपुर, दिसम्बर 9 -- चाइल्ड केयर एंड प्रोटेक्शन फंड के अंतर्गत डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने दो बच्चों के अभिभावकों को आर्थिक सहायता के रूप में चेक किए। डीएम ने सोहल के हाथ के ऑपरेशन के लिए एक लाख रुपये और फायजा के गले की सर्जरी के लिए 27 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है। चेक प्राप्त करते समय दोनों बच्चों के अभिभावकों ने डीएम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आर्थिक सहायता मिलने से बच्चों को समय पर उपचार हेतु बड़ा सहारा मिला है। डीएम ने बताया कि जनपद में चाइल्ड केयर एंड प्रोटेक्शन फंड का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि 18 वर्ष से कम आयु के कमजोर/गरीब परिवारों के बच्चों के इलाज एवं ऑपरेशन में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके, जिससे कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव के कारण उपचार से वंचित न रहे। डीएम ने जिले के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, स्वयं ...