महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आग से झुलसे थाना क्षेत्र के बेलहिया निवासी 80 वर्षीय वृद्ध पारस की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। बीते रविवार को हेमछापर में स्थित अपनी पाही पर पारस खेत में डंठल जल रहे थे। आग की चपेट में आने से वह झुलस गए थे। इलाज के लिए पनियरा पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान वृद्ध पारस की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...