मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड 13 नेता रोड में 15 नवंबर की अहले सुबह भीषण अग्निकांड में झुलसी साक्षी कुमारी (18) ने शनिवार की सुबह पटना में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही हादसे में मरनेवालों की संख्या 7 पर पहुंच गई। साक्षी को एसकेएमसीएच से रविवार को रेफर किया गया था। आठ दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद साक्षी की मौत हो गई। वह पटना के एक बड़े अस्पताल में इलाजरत थी। साक्षी 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी। वहीं, अगलगी में झुलसे साक्षी के पिता लालबाबू प्रसाद और मां पुष्पा देवी का मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत में सुधार हो रहा है। परिजन मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पटना स्थित मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया...