मधेपुरा, नवम्बर 18 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एसएस 58 पर दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में घायल हुए चार लोगों में से दो लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चारो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। चार में से दो घायलों की जान जान चली गयी। मालूम हो कि चौसा- उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 58 पर घोषई नहर के पास सोमवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हुई थी। दुर्घटना में चौसा पूर्वी पंचायत के डबरू टोला निवासी मो. यूसुफ का पुत्र मो. जोहार और रौनक खातून घायल हो गए थे। इसी दुर्घटना में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी देवन शर्मा की पत्नी बसंती देवी, देवेंद्र शर्मा, सोनेलाल कुमार और युगल मंडल भी घायल हो गए थे। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्...