साहिबगंज, जुलाई 2 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में सोमवार की देररात गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल वृद्ध जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा मदनशाही का फैजल अंसारी (55) है। परिजनों के अनुसार वृद्ध व्यक्ति ने सोमवार की रात कथित रूप से आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया है। किसी धारधार हथियार से अपना गला काट लिया। हालांकि मामूली जख्म हुआ है। वृद्ध व्यक्ति फैजल अंसारी के बड़ा पुत्र मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि उनका पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ है। दवा चल रहा है। घायल का इलाज चल रहा है। इसबीच जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि उनको तत्काल घटना की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...