मुंगेर, मई 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रक्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी जिलों के एसपी के साथ अपराध की समीक्षा बैठक की। पिछले दो माह में घटित आपराधिक घटनाओं की जिलावार समीक्षा करते हुए मामलों के उद्भेदन और गिरफ्तारी की जानकारी ली। सभी जिलों के थानों में लंबित केस के संबंध में एसपी से जानकारी ली। बैठक में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, लखीसराय एसपी अजय कुमार, जमुई एसपी मदन कुमार आनंद तथा शेखपुरा एसपी बलराम चौधरी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में डीआईजी ने दो माह में जिलावार घटित अपराधिक घटना की समीक्षा करते हुए गंभीर अपराध के मामले में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साइबर मामलों को सुलझाने का निर्देश दिया। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ले...