देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर रविवार की शाम प्राचार्य ने इमरजेंसी और एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। गंभीर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह पर ही रेफर करने का निर्देश दिया। साथ ही ड्यूटी बदलते समय रजिस्टर पर एक दूसरे को चार्ज देने का निर्देश दिया। वहीं गंदगी देख नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी में प्रकाश की और व्यवस्था करने को कहा। प्राचार्य डॉ. रजनी शाम को सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा व सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस द्विवेदी के साथ इमरजेंसी पहुंचीं। उन्होंने वार्ड में रोशनी कम होने पर प्रकाश की व्यवस्था और बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही चार में एक ट्यूबलाइट खराब मिलने पर तत्काल बदलवाया। वार...