देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज में भर्ती एक गंभीर मरीज की जान डाक्टरों की टीम ने बचायी। वह जिस बीमारी से पीड़ित थी उसका इलाज यहां संभव नहीं था, लेकिन मरीज की आर्थिक हालत देख डाक्टरों ने रिस्क लेकर उसे ऐसा इंजेक्शन लगाया, जिससे तेज चल रही धड़क सामान्य हो गयी। जिले के चिकित्सकों के इस प्रयास की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। जिले के निवासी प्रियंका यादव (25) पत्नी दीपक यादव की सेहत खराब होने पर परिजनों ने 11 जुलाई को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। महिला के दिल की धड़क काफी तेज थी, इससे उसे काफी दिक्कत हो रही थी। डाक्टरों के अनुसार महिला पीएसवीटी रोग से पीड़ित थी। उसका इलाज यहां संभव नहीं होने पर डाक्टर ने महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया। लेकिन परिजनों ने आर्थिक दशा खराब होने व अन्य पर...