फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। जनपद के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में गंभीर मरीजों को घर बैठे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने को शासन द्वारा नई व्यवस्था की गई है। टैली मेडिसन (ई-संजीवनी) के तहत मरीजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा न केवल परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी बल्कि उनका उपचार भी किया जाएगा। नई व्यवस्था को लेकर के ग्रामीण अंचलों में तैनात सभी सीएचओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर मरीज को सबसे पहले नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाना होगा। मरीज की स्थिति अगर गंभीर है तो तत्काल ही इस संबंध में संबंधित सीएचओ बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क साधेगा। नई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विशे...