बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। एडी हेल्थ बस्ती मंडल डॉ. अश्वनी कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्ड, ओपीडी, एसएनसीयू व कार्यालय की व्यवस्था को देखा। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व वार्डो में मरीजों के पास कम से कम सामान होने की हिदायत दिया। एडी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि गंभीर मरीजों के लिए अलग से सेप्टिक वार्ड बनाया जाए। यहां पर इनके लिए विशेष सुविधाएं होनी चाहिएं। जगह-जगह पान व गुटका की पीक देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई पान या गुटका खाकर ड्यूटी न करे। तीमारदारों पर नजर रखी जाए तथा अगर कोई गंदगी करता हुआ मिले तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए। सिक्योरिटी गार्ड व स्टॉफ इस पर नजर रखें। एसएनसीयू के निरीक्षण में वहां की व्यवस्था का...