बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- जनकल्याण सहयोग समिति के अध्यक्ष रामकुमार कौशिक ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर कुराना टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को टोल फ्री की सुविधा देने की मांग उठाई है। उन्होंने पत्र में लिखा कि गुलावठी से कुराना टोल प्लाजा करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है। वर्तमान में यहां मासिक पास की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए लाभदायक है, जो नियमित रूप से टोल से गुजरते हैं। टैक्सी चालक 150 से 200 रुपये प्रति यात्रा के हिसाब से यात्रियों से वसूली कर रहे हैं। रामकुमार कौशिक ने स्थानीय निवासियों के लिए टोल में पूर्ण छूट की मांग की है। साथ ही उन्होंने गंभीर मरीजों की प्राइवेट गाड़ियों को भी टोल फ्री करने का आग्रह किया है। गुलावठी में पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं। एंबुलेंस की कमी के कारण लोगों को ...