मुंगेर, फरवरी 9 -- सदर अस्पताल परिसर में गंभीर बीमार बच्चों के लिए खुला डीईआईसी सेंटर आरबीएसके टीम जिले के विभिन्न प्रखंडों में गंभीर बीमार बच्चों की करेगी खोज काउंसेलिंग के बाद ऐसे बच्चों को सर्जरी के लिए फ्री एयर एम्बुलेंस से भेजा जाएगा अहमदाबाद मुंगेर, निज संवाददाता । हृदय में छेद, क्लब फूट (पैर टेढ़ा रहना) सहित अन्य गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज में अब पैसे की दिक्कत नहीं आएगी। सदर अस्पताल में खुले डीईआईसी (जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र) सेंटर में ऐसे बीमार बच्चों को एडमिट किया जाएगा। जहां 3 से 18 वर्ष तक के गंभीर बीमार बच्चों की जांच चिकित्सकों की टीम करेगी। ऐसे बीमार बच्चों को काउंसेलिंग के लिए आईजीईएमएस पटना भेजा जाएगा। काउंसेलिंग के बाद ऐसे बच्चों को ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद एयर एम्बुलेंस से भेजा जाएगा। बीमार बच्चे के साथ एक अभिभा...