गढ़वा, मई 27 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। भवनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार देर शाम अमरोरा गांव निवासी 45 वर्षीय सुदामा चेरो का इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले एक महीने से गंभीर बीमारी से पीड़ित था। आर्थिक तंगी के कारण वह उचित इलाज नहीं करा सका। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रविवार दोपहर बाद उसे भवनाथपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान ही शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई दीनानाथ चेरो ने बताया कि सुदामा को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। रात को ही शव घर लाया गया। सोमवार दोपहर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि सुदामा जन्म से ही एक आंख से दिव्यांग था। दूसरी आंख की रोशनी भी काफी कम...