शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक असाध्य रोग से पीड़ित हैं। बड़ी बीमारी में धनराशि कम होने की बजग से बीएसए दिव्या गुप्ता ने अनुदेशक रामनारायण सक्सेना की आर्थिक मदद के लिए सभी अध्यापकों से अपील की है। बीएसए ने अपील करते हुए कहा कि गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रहे अनुदेशक के तीन बच्चे हैं, अल्प मानदेय में बीमारी के इलाज नहीं हो पा रहा है। आर्थिक सहायता के लिए अपील की है। बता दें कि अनुदेशक कलान ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...