एटा, नवम्बर 25 -- सर्दी में गंभीर बीमारी के साथ-साथ बीपी का उतार-चढ़ाव मरीजों के लिए घातक साबित हो रहा है। मंगलवार को देररात गंभीर हालत में दो मरीज मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। चिकित्सकों ने मरीजों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सोमवार देरशाम 5.40 मिनट पर गांव कठिंगरा निवासी भानु प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह को गंभीर हालत में भतीजे सुनील कुमार उपचार को मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मरीज की जांच कर मृत घोषित कर दिया। भतीजे सुनील कुमार ने बताया कि किडनी की समस्या से लंबे समय से ग्रसित थे। उसके साथ ही बीपी उतार-चढ़ाव के कारण इमरजेंसी लेकर पहुंचे। गांव भभूति निवासी 40 वर्षीय गिरीश पुत्र महावीर को गंभीर हालत में लेकर पहुंची। इनको डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जैथरा सीएचसी से लेकर पहुंची एंबुलेंस ईएनटी-चालक ...