रामपुर, दिसम्बर 31 -- जिले में डीएम अजय कुमार द्विवेदी की पहल पर प्रशासन गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। मुख्यमंत्री राहत कोष योजना से गंभीर बीमारियों से पीड़ित एवं आर्थिक रूप से कमजोर 23 पात्र लाभार्थियों को अब तक 33,13,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी के जनता दर्शन में जरूरतमंदों को न केवल सुना जा रहा है, बल्कि उन्हें योजनाओं का वास्तविक लाभ भी समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। जनता दर्शन के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। डीएम ने चाइल्ड केयर एंड प्रोटेक्शन फंड में दो गंभीर रूप से बीमार बच्चों को 1,27,000 रुपये की सहायता प्रदान की है। आयु...