मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- आज योग जीवन जीने का आधार बन चुका है। आज के दौर में गांव भी गंभीर बीमारियों की चपेट में आते जा रहे हैं जिनका निदान योगाभ्यास से संभव है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने व्यक्त किये। योग साधना केंद्र गांव बरवाला में योग चला गांव की ओर कार्यक्रम में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि आज के भौतिकवादी युग में योग का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गांव हो या शहर हो योग के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना करना आज संभव नहीं है। आज गांव में भी गंभीर बीमारियों ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसका मुख्य कारण बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण, खाद्य पदार्थों में पेस्टिसाइड का अधिक प्रयोग,जल प्रदूषण तथा बढ़ते मशीनरी युग के कारण निष्क्रिय जीवन शैली प्रमुख हैं। इन सब का एक ही समाधान है कर...