अमरोहा, अगस्त 20 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में अभियोजन कार्य एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली। कोर्टवार कितने को सजा दी गई, कितने को दोषमुक्त किया गया, कितने साक्षी आए, कितनी अपील की गई, कितने को रिहा किया गया, पॉक्सो समेत अन्य कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि गंभीर धाराओं में वांछित अपराधियों को कतई बख्सा न जाए, कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। कहा कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों को गंभीरता से लिया जाए। ज्यादा से ज्यादा दोष सिद्ध कर सजा दिलाई जाए। महिला संबंधी अपराधों पर शासन की मंशानुरूप प्रभावी कार्रवाई की जाए। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि दोष मुक्त वाद और दंडित वादों को 50 प्रतिशत कम करें। इस दौरान एएसपी, एसडीएम, जेडी अभियोजन व शासकीय अधिवक्ता समेत अन...