आगरा, फरवरी 12 -- घर में घुसकर मारपीट कर घातक चोट पहुंचाने के आरोपित अमित जादौन, मनीष जादौन और रोहित जादौन निवासी शमसाबाद का जमानत प्रार्थना पत्र अदालत ने मंजूर कर लिया। वादी लाल सिंह ने थाना शमसाबाद पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दो मार्च 24 की रात उसकी गाड़ी में टक्कर मार क्षतिग्रस्त करने के विरोध पर आरोपियों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ और परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता राम लक्ष्मण कुशवाह ने दलीलें पेश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...