गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। किराया मांगने गई ओरा कायमेरा सोसाइटी निवासी दीपशिखा की हत्या सिर पर कुकर से हमला कर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर चोट के चलते अधिक खून बहना मौत का कारण बना। हालांकि, मौत से पहले गला घोंटने की पुष्टि भी हुई है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की ओरा कायमेरा सोसाइटी के एम-ब्लॉक में रहने वाली दीपशिखा शर्मा दादरी स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के एडमिन विभाग में कार्यरत थी। उनके पति उमेश कुमार शर्मा फरीदाबाद की एक केमिकल कंपनी में जीएम के पद पर हैं। दंपति की एक बेटी दिल्ली में नौकरी करती है। दीपशिखा का सोसाइटी के ही एफ-ब्लॉक में एक अन्य फ्लैट है, जिसे उन्होंने 18 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को दे रखा था। किराये...