नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने राजधानी दिल्ली में सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके को बेहद दुखद और चिंताजनक बताते हुए सरकार से इस मामले में गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही इन संगठनों का कहना है कि अगर यह आतंकवादी कृत्य था तो इस घटना ने राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा में गंभीर चूक को उजागर किया है और इसकी भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। इसके अलावा इन संगठनों ने पीड़ितों व उनके परिवारों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। इस घटना को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें उसने कहा कि 'AIMPLB दिल्ली के लाल किले में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने ...