पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। विहिप ब्रजप्रांत के अंतर्गत आठवां और अंतिम परिचय वर्ग बरखेड़ा प्रखंड में आयोजित किया गया। इसमें सभी आठ प्रखंडों में हुई गतिविधियों को लेकर एक समीक्षा हुई। साथ ही गंभीर चिंतन मनन हुआ। विश्व हिंदू परिषद ब्रजप्रांत के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार, जिला मंत्री प्रवीन मोहन ने आठ प्रखंडों अमरिया , पीलीभीत, बीसलपुर ग्रामीण, बिलसंडा, मझोला, पूरनपुर, बरखेड़ा, बीसलपुर में परिचय वर्ग के अंतर्गत दायित्वमान पदाधिकारी का मार्ग दर्शन व परिचय वर्गों किया गया। स्थापना के उद्देश्य, समिति, समिति विस्तार, दायित्वबोध, आयाम, समिति कार्यों, लवजिहाद, लैंडजिहाद, धर्मांतरण, गौरक्षा,मठ मंदिर एवं हिंदू हितों के बारे विस्तार से चर्चा की गई। बरखेड़ा के मैरिज लॉन में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रांत सहसंयोजक राहुल ने स्थापना के उद्देश्य और संगठ...