नई दिल्ली, जुलाई 30 -- टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने गंभीर-क्यूरेटर कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया दी है। उनका 'भेदभाव' देखकर खून खौल उठा है। इरफान ने कहा कि इंग्लैंड के कोच को छूट है पर भारतीय कोच को रोका जा रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या औपनिवेशिक युग है? बता दें कि भारत के हेड केच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस में तीखी नोकझोंक हुई थी। यह बहस तब शुरू हुई जब मंगलवार को फोर्टिस ने भारत के सहयोगी स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े रहने को कहा। हालांकि, फोर्टिस ने इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को पिच पर जाने से नहीं रोका था। मैकुलम और फोर्टिस पिच पर खड़े होकर बातचीत करते हुए नजर आए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेल जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला है। भारत म...