नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अनेक लोग हैरान हैं। अय्यर को 15 सदस्यीय टीम तो छोड़िए रिजर्व में भी शामिल नहीं किया गया। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में खेला था। वहीं, शुभमन गिल को ना सिर्फ एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिली बल्कि भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2024 में खेला था। अय्यर को भले ही महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 30 वर्षीय खिलाड़ी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अय्यर भविष्य में रोहित शर्मा के बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनेंगे। उन्होंने साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा दावा किया। तिवारी का मानना है कि गंभीर...