संतकबीरनगर, नवम्बर 30 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। छितही गांव में आयोजित आजाद कैनवास बाल क्रिकेट टूनामेंट सीजन-6 में शनिवार को मैच काफी रोमाचंक रहा। जहां सिद्धार्थनगर टीम के खिलाड़ियों का बढ़िया क्षेत्ररक्षण, किफायती गेंदबाजी और चौकों, छक्कों की बारिश देखने को मिली। वहीं खराब प्रदर्शन के चलते महुलिया खुर्द और बस्ती टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पूरे दिन दर्शकों ने खेल का मनोरंजन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुखलिसपुर टीम मैदान में उतरी। निर्धारित 8 ओवर में छह विकेट गंवाकर 104 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में सिदार्थनगर टीम के दोनों ओपनर सलामी बल्लेबाज बगैर विकेट गवाए ही 5 ओवर में ही नाबाद रहकर 107 रन बनाकर जीत दर्ज किया। खिलाड़ी गंभीर का बल्ला जमकर बोला। 18 गेंद पर 71 रन की पारी में उन्होंने 9 छक्के और दो चौके लगाए। इसी तरह दूस...