मोतिहारी, अगस्त 6 -- सिकरहना। सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने मंगलवार को ढाका स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक कर सख्त निर्देश दिये। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को गंभीर कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी कांड लंबित है, उसका शीघ्र निष्पादन करें। चुनाव को देखते हुए सूचना संग्रह करते हुए अवैध आर्म्स की रिकवरी के लिए कार्रवाई करें। सभी वैध शस्त्रों का थाने पर सत्यापन करें। इसके लिए थाने में सेक्टर पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। डीएसपी ने अपराध की रोकथाम को लेकर क्षेत्र में सघन गश्त लगाने का निर्देश दिया। गश्ती में तैनात पदाधिकारी क्षेत्र में सूचना संग्रह कर थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी देंगे और थानाध्यक्ष उसपर त्वरित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि ...