मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लूट, हत्या, डकैती व गैंगरेप जैसे गंभीर कांडों का अनुसंधान अब थानेदार करेंगे। एसएसपी सुशील कुमार ने गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया। पहले थानेदारों को महीने के प्रथम बड़ी वारदात का आईओ बनाया जाता था। अब एसएसपी ने थानेदारों की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उनको सीरियस नेचर के कांडों का खुद अनुसंधानक बनने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने समीक्षा बैठक के दौरान श्रावणी मेला के दौरान जिले में लॉ एंड ऑर्डर को प्रभावी ढंग से लागू करने व ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर रणनीति तैयार की है। कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में आने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसकी जानकारी जिला पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाएगी। मेला के दौरान च...