जहानाबाद, जून 28 -- लंबित मामलों की अभियोजन वर्षवार सूची तैयार कर समर्पित की जाए ग्राम प्लेक्स में आयोजित अभियोजन समिति की बैठक में एसपी ने दिए कई निर्देश जहानाबाद, नगर संवाददाता। समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में अभियोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने की। बैठक में चिन्हित वादों, विधि पदाधिकारियों द्वारा निष्पादित मामलों एवं त्वरित न्याय हेतु लंबित प्रकरणों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत विशेष रूप से गंभीर एवं संवेदनशील मामलों जैसे हत्या, बलात्कार एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विधि एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन मामलों में चिकित्सक एवं अनुसंधानकर्ता की गवाही शेष है, उनकी न्यायालय में उपस्थि...