बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत विभिन्न थानों पर पंजीकृत दो अभियुक्तों को जिला बदर किया है। ग्राम औरंगाबाद थाना हाफिजगंज के शिवम पंडित को जिले की सीमा से 3 माह की अवधि के लिये निष्कासित किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में गंभीर अपराध के कुल 5 मुकदमे पंजीकृत हैं। इसी तरह से भण्डसर थाना हाफिजगंज के दिनेश को भी तीन महीने के लिए जिले से निष्कासित किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध गम्भीर अपराध के कुल 9 मुकदमें पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को थाना नवाबगंज के सत्यपाल, थाना क्योलड़िया के हरेन्द्र यादव उर्फ हरनन्दन, थाना फतेहगंज पूर्वी के मोहनलाल, थाना हाफिजगंज के गौरव गंगवार को व्यक्तिगत बंधपत्र पर पाबंद किया गया है। सम्बन्धित थानाध्यक्ष को अभियु...